Collector Nupur Rashi Panna युवा पीढ़ी को नशा मुक्त करने कार्यशाला का आयोजन, देखिये Video

Collector Nupur Rashi Panna

Collector Nupur Rashi Panna “शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय सक्ती में पदार्थ दुर्व्यय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन”

 

Collector Nupur Rashi Panna युवा पीढ़ी को नशा मुक्त करने रेड क्रॉस, यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई कार्यशाला

 

 

Collector Nupur Rashi Panna सक्ती !  कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सक्ती जिले के शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की जीवन शैली को बेहतर बनाने जूनियर रेड क्रॉस सोसायटी ने यूनिसेफ और स्वास्थ्य विभाग जिला सक्ती के साथ मिलकर कार्यशाला आयोजित किया।

शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती के यूथ रेड क्रॉस विभाग और यूनिसेफ एवम वी द पीपल फाउंडेशन तथा स्वास्थ्य विभाग जिला सक्ती के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 10 फरवरी को महाविद्यालय के सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवम नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. पी. पाटले द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।

Collector Nupur Rashi Panna यूथ रेड क्रॉस वॉलंटियर एवम विद्यार्थियों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से नशा मुक्ति के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया तथा 76 विद्यार्थियों का जिला स्वास्थ विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

साथ ही जागरूकता पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें बी.कॉम के छात्र पंकज कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किए। वी द पीपल एवम यूनिसेफ के रिसोर्स पर्सन रमेश कासा ने कार्यक्रम में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता में युवाओं की भागीदारी को समझाया।

इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर ने नशा से होने वाले दुष्प्रभाव से विद्यार्थियों को अवगत कराया। रेडक्रॉस वॉलंटियर मानसी सोनी द्वारा यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के उद्देश्य एवम स्थापना से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में यूनिसेफ एवम वी द पीपल फाउंडेशन के द्वारा सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर के करकमलों से रेडक्रॉस वॉल्यूटियर्स को टी शर्ट्स का वितरण किया गया।

Collector Nupur Rashi Panna कार्यक्रम के अंत में रेडक्रॉस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ऋतु पटेल द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो.ऋतु पटेल एवम यूनिसेफ जिला सलाहकार तोषित चौहान की अहम भूमिका रही। मंच का संचालन प्रो सोमेश कुमार घितोड़े एवम प्रो महेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया।

 

Bemetra Latest News महिलाओ के कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ राजपूत क्षत्रिय महासभा के 60 वां महाधिवेशन

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले, डॉ सूरज सिंह राठौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सक्ती एवम मेडिकल टीम जिला सक्ती, यूनिसेफ के रिसोर्स पर्सन  रमेश कसा, यूनिसेफ एवम वी द पीपल जिला सलाहकार तोषित चौहान, व्योम प्रकाश लहरे समाजसेवक, रेड क्रॉस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ऋतु पटेल, सहा. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हेमपुष्पा चंद्रा एवम महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. शकुंतला राज, प्रो. अजय देवांगन, प्रो. ललित सिंह, प्रो. सोमेश कुमार घिटोड़े, अतिथि व्याख्याता महेंद्र यादव, सीमा साहू, हरिशंकर रजक, ज्योति यादव, यज्ञचरण राठिया एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU