Collector Nupur Rashi Panna : शासकीय हाई स्कूल परसदा खुर्द में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस, देखिये VIDEO

Collector Nupur Rashi Panna :

Collector Nupur Rashi Panna : यूनिसेफ एवं वी द पीपल फाउंडेशन के सहयोग से सामाजिक मुद्दों पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

 

 

Collector Nupur Rashi Panna :  सक्ती !   12 जनवरी को कलेक्टर  नुपुर राशि पन्ना के निर्देश और जिला शिक्षा अधिकारी  बी एल खरे के आदेशानुसार ग्राम पंचायत परसदा खुर्द में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में गाँव के सभी युवाओं ने मिलकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

 

Collector Nupur Rashi Panna : इस कार्यक्रम में युवाओं ने पहले रैली निकाली और नारा लेखन करके विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाई, उसके पश्चात नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में एनीमिया, टीकाकरण, स्वच्छता, नशा मुक्ति, सही पोषण और स्वस्थ जीवन शैली,प्लास्टिक मुक्त भारत पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। यह पहल हमारे समाज में व्यवहारिक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण साबित हुई।

 

इस कार्यक्रम में हाई स्कूल, एनएसएस, भारत स्काऊट्स एंड गाइड और गाँव के सभी युवाओं ने भाग लिए। कार्यक्रम के दौरान गाँव के सरपंच  अनिता साहू, एडवोकेट अनिल साहू , पंचगण, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अंगनवाड़ी कार्यकर्ता, CHO अमृता सिदार, योम प्रकाश लहरे, उदय राम और सामाजिक संस्थाओं जैसे मानव धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव कबीर सागर , निवेदिता फाउंडेशन के डायरेक्टर संतान दास सहित सभी ने मिलकर सहयोग प्रदान किया।

CM Breaking : नन्ही बिटिया भूमिका की तकलीफ देख छलका मुख्यमंत्री का वात्सल्यभाव

 

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनिता राठौर ,सुरेंद्र साहू ,राजेंद्र बेहरा,दुलार साय कुर्रे ,रूप सिंह राठिया, सुरेंद्र कुमार सिदार और यूनिसेफ़ के तरफ से जिला सलाहकार तोषित चौहान ने आवश्यक रूपरेखा तैयार कर सहयोग प्रदान किया। साथ ही, जागरूकता कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वी द पिपल (CGWTP) फाउन्डेशन ने भी सहयोग प्रदान किया। हाई स्कूल परसदा खुर्द वा अन्य विद्यालयों कालेजों के युवा विद्यार्थियो ने जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU