Collector Nupur Rashi Panna : कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं, आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

Collector Nupur Rashi Panna : कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं, आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

Collector Nupur Rashi Panna : कलेक्टर ने जनदर्शन में आमजनों की सुनी समस्याएं, आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

जनदर्शन में कुल 32 आवेदन हुए प्राप्त

Collector Nupur Rashi Panna :सक्ती, 15 जून बुधवार कलेक्टरनूपुर राशि पन्ना ने आज अपने कलेक्टोरेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आमनागरिको की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और आमनागरिक जनदर्शन में अपनी छोटी – बड़ी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रख रहे हैं। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। जनदर्शन में आज कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

https://jandhara24.com/news/163411/interstate-accused-of-fraud-of-crores-of-jewelery-arrested-know-how-raipur-police-did-wonders/

Collector Nupur Rashi Panna :आज जनदर्शन में जैजैपुर विकासखंड के ग्राम शिकारीनार निवासी मनहरण लाल चंद्रा सीमांकन आदेश प्रतिलिपि प्रदान करने का आवदेन लेकर पहुंचे, इसी प्रकार नीराबाई सोनवानी पति जानकी प्रसाद ग्राम सेंदरी तहसील बाराद्वार ने संबंधित पुलिस थाना नगरदा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज किए जाने का निर्देश देने के संबंध में आवदेन लेकर पहुंचे, जैजैपुर

विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलादुला की जय बजरंग महिला स्व सहायता समूह की सभी पदाधिकारी सदस्य एवं सचिव को निकालकर कार्यवाही एवं प्रस्ताव पंजी को अपने पास रखकर अकेला अध्यक्ष द्वारा समूह संचालन किये जाने के सम्बंध में उचित कार्यवाही करने के लिए आवदेन लेकर पहुंचे हुए थे, जैजैपुर तहसील के ग्राम सेंदरी

निवासी गोरेलाल बर्मन ने ग्राम पंचायत सेंदरी के वार्ड नं.7 एवं 8 में गली में सीसी रोड़ बनवाने के सम्बंध में आवेदन सहित अन्य आवेदको द्वारा नामांतरण, आवास निर्माण, विधवा पेंशन, कृषक सम्मान निधि की राशि दिलाने संबंधी कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए, कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित

TOP 10 News Today 15 Jun 2023 : मिजोरम में मिली रात में उड़ने वाली छिपकली, आज तट से टकराएगा बिपरजॉय, गुजरात में भारी तबाही की चेतावनी, आज खत्म होगा पहलवानों का अल्टीमेटम…समेत सुबह की 10 बड़ी खबरे

कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU