Collector Korea : जनचौपाल में प्राप्त शिकायत की आवेदनों को जल्द निराकरण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

Collector Korea :

49 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष रखी समस्याएं

लो-वोल्टेज समस्या का तत्काल निराकरण करें

 

Collector Korea :  कलेक्टर कोरिया !  संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के समक्ष 49 आवेदकों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये। जन चौपाल में राजस्व विभाग से संबंधित आवेदनों पर कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से निराकरण योग्य आवेदनों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही कोर्ट में लंबित प्रकरणों पर शीघ्र सुनवाई करने को कहा।

 

Related News

तहसीलदार दें तत्काल जांच प्रतिवेदन

जनचौपाल में ग्राम सोस निवासी श्रीमती श्यामकुवंर द्वारा फर्द बंटवारा, पटवारी द्वारा नहीं किये जाने की शिकायत पर कलेक्टर ने तहसीलदार बचरा (पोड़ी) को तत्काल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी के समक्ष ग्राम फूलपुरवासियों द्वारा ऑक्सीजोन पार्क में अतिक्रमण कर मकान बनाने की शिकायत की जांच करने तहसीलदार बैकुण्ठपुर को निर्देश दिए।

 

लो-वोल्टेज की शिकायतः तत्काल निराकरण करें

Collector Korea :  ग्राम सलका केनापारा में लो-वोल्टेज की शिकायत पर कलेक्टर  त्रिपाठी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को तत्काल समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

National Deworming Day : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में ’’राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस’’ कार्यक्रम किया गया आयोजित

Collector Korea :   कलेक्टर ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए, संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में मुख्य रूप से राजस्व मामलों, प्रधानमंत्री आवास, मजदूरी भुगतान, सहित अन्य मामलों से सम्बंधित 49 आवेदन प्राप्त हुए।

Related News