Collector Korea : 1 अगस्त को रामगढ़ तो 2 अगस्त को अकलासरई में किया गया आयोजन
Collector Korea : सोनहत/कोरिया– आयुक्त सरगुजा संभाग के आदेश के पालन में कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत के मार्गदर्शन में तहसील एवं विकासखंड सोनहत के अंतर्गत अध्यनरत छात्र-छात्राओं का आय निवास एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है !
जिसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राकेश कुमार साहू के द्वारा आदेशित निर्धारित दिनांक 1 अगस्त को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ एवं दिनांक 2 अगस्त को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलासरई में शिविर का आयोजन किया गया !
जिसमें जिसमें शिविर प्रभारी अधिकारी परमानंद कौशिक तहसीलदार सोनहत सहायक प्रभारी अधिकारी अरविंद सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी सोनहत के उपस्थिति में संबंधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य,प्रधान पाठक संबंधित शैक्षिक समन्वयक एवं हल्का पटवारी के सहयोग से शिविर संपन्न किया गया !
Vaccine Lenacapavir : एचआईवी -एड्स से जूझ रहे मरीजों के लिए बड़ा खुलासा ,आइये पढ़े पूरी खबर
जिसमें क्रमशः रामगढ़ में 26 एवं अकलासरई में 22 छात्र छात्राओं का आय निवास एवं जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुई जिसका ऑनलाइन अपलोड कराया जाकर प्रमाण पत्र जारी किया जाने हेतु समय सीमा के अंदर अनुमोदन कर जारी कर दिया जाएगा जिससे छात्र-छात्राओं को आगे के अध्ययन में सहूलियत मिलेगी और उन्हें कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।