Collector Jandarshan : कलेक्टर जनदर्शन में बार-बार शिकायत लेकिन नहीं हो रही कार्रवाई….

Collector Jandarshan

Collector Jandarshan

 

Collector Jandarshan : सरगुजा : सरगुजा जिले मे आये दिन भूमि विवाद से संबंधित सबसे ज्यादा मामला देखने-सुनने को मिलता है जिसका निराकरण होने में देर लगने के पीछे संबंधित विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के साथ भू-माफिया का बड़ा रोल माना जाता है मामला अंबिकापुर से महज 12 किलोमीटर दूर ग्राम करमहा हसूली का हैं

CG Budget : वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान….वीडियो

Collector Jandarshan : यहां गांव मे ग्रामीणों के निस्तार की शासकीय भूमि करीब 7 एकड़ को भू माफिया द्वारा बाहरी लोगो से मिली भगत कर उस भूमि को विक्रय करा दिया गया ज़ब इस भूमि  पर निर्माण कार्य शुरू होने लगा तब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगी, ग्रामीणों का आरोप है

कि यह गांव के शासकीय भूमि मे निस्तार और शमशान घाट जाने सहित अन्य कार्यों में उपयोग लाया जाता था जिसे गांव के पंडा के द्वारा बेचना बताया जा रहा है, जिसकी शिकायत कई बार की की जा चुकी है बड़ी बात यह है कि कलेक्टर जनदर्शन में बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है,,ऐसे मे राजस्व विभाग के कारनामों के सामने सभी जनहित में काम करने वाले वेवस हो ही जाते हैं।
https://jandhara24x7.com/index.php/2024/02/06/uttar-pradesh-crime-news/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU