Chhattisgarh Assembly Update : छत्तीसगढ़ विधानसभा में धान खरीदी का मुद्दा जोर शोर से गूंजा

Chhattisgarh Assembly Update

Chhattisgarh Assembly Update

Chhattisgarh Assembly Update : रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज किसानों से धान खरीदी का मुद्दा जोरशोर से गूंजा। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के उमेश पटेल ने किसानों से पूरा धान नहीं खरीदने का मुद्दा उठाया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहित कांग्रेस के अन्य सदस्यों ने भी इसे गंभीर मामला बताते हुए धान खरीदी की सीमा बढाने की मांग की।

Law on live-in relationships : लिव-इन रिलेशनशिप पर कानून…..पढ़े पूरी खबर

Chhattisgarh Assembly Update : जवाब में खाद्य मंत्री ने बताया कि धान खरीदी की तारीख एक बार बढ़ाई जा चुकी है और फिर बढ़ाने से उन्होंने इंकार कर दिया। इसके बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में नारेबाजी करते हुए बहिर्गमन कर दिया।

प्रश्नकाल खत्म होने के बाद शून्यकाल में भी कांग्रेस ने धान का मुद्दा उठाते हुए इस पर स्थगन प्रस्ताव के जरिये चर्चा कराने की मांग की। विपक्ष का कहना था कि हर जिले में किसान पूरा धान नहीं बेच पाए हैं। उनका कहना था की पंजीकृत किसानों की संख्या इस बार घटी है। समितियों में किसानों के सामने कई तरह की दिक्कतें आ रहीं हैं

और किसानों को धान बेचने में परेशानी हो रही है. पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने मीडिया को बताया कि इस बार करीब तीन लाख पंजीकृत किसानों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप भी लगाया।

https://jandhara24x7.com/index.php/2024/02/06/uma-bharti-amkantak-visit/

कांग्रेस इस जिद पर अडी रही की इस पर स्थगन प्रस्ताव स्वीकार किया जाये। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा की इस मसले पर चर्चा विभागीय बजट पर चर्चा के दौरान भी हो सकती है. इसके बाद उन्होंने विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया।

कांग्रेस के सदस्य इसके बाद भी नहीं माने और चर्चा करने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए नारेबाजी की और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया उन्होंने विधानसभा परिसर में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने जाकर धरना दिया और नारेबाजी भी की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU