SIR अभियान में मुंगेली जिला नंबर-1, 100% डिजिटाइजेशन करने वाले 26 बीएलओ का कलेक्टर ने किया सम्मान

मुंगेली। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन में मुंगेली जिले ने इस वर्ष एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार ने 26 बीएलओ और अभिहित अधिकारियों को सम्मानित किया।

सम्मान समारोह मनियारी सभाकक्ष में आयोजित किया गया, जहां कलेक्टर ने सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बीएलओ से उनकी रणनीति, फील्ड चुनौतियाँ और कार्य निष्पादन की विधि के बारे में विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि—

“मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की नींव है, और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया इस सूची को अधिक भरोसेमंद बनाती है।”

उन्होंने जोर दिया कि यह उपलब्धि टीम की एकजुट मेहनत का परिणाम है।


बीएलओ ने साझा किए अनुभव

सम्मान कार्यक्रम में बीएलओ ने अपने क्षेत्रीय अनुभव और चुनौतियों को बताया—

  • बीएलओ लक्ष्मी चौबे (राजपुर) ने कहा कि पंचायत सचिव और स्थानीय टीम के सहयोग से लक्ष्य हासिल करना आसान हुआ।
  • नवागांव जैत के बीएलओ ने बताया कि विभिन्न वार्डों में नियमित कैंप लगाकर फोटो व विवरण संबंधी त्रुटियों को मौके पर ही सुधारा गया, जिससे समय पर 100% डिजिटाइजेशन पूरा हो पाया।

ग्रामीण क्षेत्र ने नगरीय निकायों को पछाड़ा

SIR अभियान की प्रगति की निगरानी कलेक्टर कुन्दन कुमार स्वयं कर रहे हैं। निरंतर समीक्षा बैठक, फील्ड निरीक्षण और जनप्रतिनिधियों से संवाद के चलते कार्य में गति बनी रही। दिलचस्प बात यह रही कि इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्र की टीमों ने नगरीय निकायों से बेहतर प्रदर्शन किया।

जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में से जरहागांव नगर पंचायत सबसे आगे रहा, जहाँ निर्धारित लक्ष्य तेजी से पूरा किया गया।


शहरी मतदाताओं में भ्रम, कलेक्टर ने की अपील

कलेक्टर ने बताया कि कई शहरी मतदाता यह तय नहीं कर पाते कि उनका नाम गांव में जुड़े या शहर में, जिसके कारण शहरी क्षेत्रों की गति अपेक्षाकृत धीमी है। उन्होंने स्पष्ट अपील की—

“जहां स्थायी निवास है, वहीं नाम जुड़वाएं। मतदाता सूची का उद्देश्य है—कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई अपात्र शामिल न हो। एक व्यक्ति का नाम केवल एक ही जगह रहेगा, इसलिए बीएलओ को सही जानकारी दें।”

कलेक्टर ने अंत में सभी फील्ड टीमों, बीएलओ और अभिहित अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही मुंगेली जिले ने प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *