Collector Bilaspur : कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम और तहसीलदारों ने किया निरीक्षण
Collector Bilaspur : बिलासपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षा की क्या स्थिति जांचने शनिवार को एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की टीम ने कलेक्टर के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों व स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। टीम ने निरीक्षण के दौरान टीम अस्पताल व स्कूलों बंद पाया तो कई जगह डाक्टर, शिक्षक व अन्य कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। ड्यूटी हावर में अधिकांश स्कूलों व हास्पिटल में ताला लटकता मिला, तो कुछ स्कूल व हास्पिटल में ताला खुला था लेकिन कार्यरत कर्मचारी लापता थे।
एसडीएम व उनकी प्रशासनिक टीम ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों से कलेक्टर अवनीश शरण को अवगत कराया। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थानों में फैली अव्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला स्वास्थ्य अधिकारी को रिपोर्ट बना कर अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी देने के निर्देश दिए है।
Collector Bilaspur : एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी ने सेंदरी और सेमरताल के उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां दोनों केंद्र बंद पाए गए और परिसर में गंदगी का अंबार लगा था।
Related News
Bhanupratappur Latest News : यादव समाज द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर दही लूट प्रतियोगिता का आयोजन
तहसीलदार अतुल वैष्णव ने लोफंदी उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां ताला लटका पाया। इसी तरह, एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वशा और तहसीलदार ने पोड़ी और चपोरा स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। चपोरा में डिलीवरी टेबल की कमी पाई गई, जबकि कई अन्य केंद्रों में भी भारी अनियमितताएं मिलीं। बिल्हा और मस्तूरी क्षेत्र में कई स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले व कुछ जगहों पर कर्मचारी अनुपस्थिति थे।