कलेक्टर ने मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई शपथ…

सक्ती, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्टर कार्यालय परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों को एक मतदाता के रूप में सजगता एवं निष्पक्षता के साथ अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को अवकाश की वजह से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शपथ का कार्यक्रम आज आयोजित किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। सभी ने यह शपथ ली कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं। हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर बिना किसी भेद-भाव अथवा प्रलोभन में आये अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, निर्वाचन कार्यालय के श्री राधेश्याम साहू, श्री श्रवण गभेल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l

Related News

Related News