Collector ज़िला पंचायत सीईओ ने मगरलोड ब्लॉक स्तरीय बैठक लेकर दिए निर्देश

Collector

Collector गोबर खरीदी के साथ-साथ पैरादान को प्रोत्साहित करें।

Collector धमतरी !   कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार जिले में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, उससे खाद तैयार करने और विक्रय करने विकासखंड स्तर के मैदानी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर समीक्षा की जा रही है।

इसी क्रम में आज मगरलोड ब्लॉक के जनपद पंचायत में क्लस्टर नोडल अधिकारियों, ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारियों तथा पंचायत सचिवों की बैठक लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया ने योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। साथ ही गोठानों में चारा की उपलब्धता और पराली जलाने की कुप्रथा को नियंत्रित करने, अधिकाधिक किसानों को पैरादान के लिए सतत प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारी, कर्मचारियों को दिए।

जनपद पंचायत मगरलोड के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में सीईओ श्रीमती महोबिया ने ब्लॉक के गौठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की धीमी गति पर असंतोष जाहिर करते हुए सभी सक्रिय गौठानों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही जहां वर्मी टांकों की कमी है, वहां पर शीघ्र टांके तैयार कराने और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा अन्य संसाधनों के लिए प्रस्ताव तैयार कर गौठानों को स्वावलंबी बनाने के निर्देश उप संचालक कृषि और जनपद पंचायत के सीईओ को दिए।

इस दौरान ज़िला उन्होंने क्लस्टरवार व गौठानवार गोबर खरीदी, जैविक खाद निर्माण और विक्रय की प्रगति की जानकारी लेते हुए अल्प खरीदी वाले गौठानों पर विशेष रूप से फोकस करने की बात कही।

बैठक में बताया गया कि मगरलोड ब्लॉक में 68 गौठान निर्मित हैं, जिनमें से 67 गौठान सक्रिय हैं। यहां अब तक कुल 96 हज़ार 177 क्विंटल गोबर की खरीदी हुई। इससे 16 हज़ार 487 क्विंटल वर्मी खाद तैयार कर 11 हज़ार 880 क्विंटल कम्पोस्ट बेचा गया। इस पर सीईओ  महोबिया ने कंपोस्ट निर्माण और विक्रय में जल्द से जल्द तेजी लाने के निर्देश सभी उपस्थित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के किसानों को पैरादान के लिए सतत प्रोत्साहित करने और किसी भी सूरत में खेतों में पराली नहीं जलाने देने के निर्देश दिए। उन्होंने पैरादान के लिए अभियान चलाने पर जोर दिया। ब्लॉक में पैरा संग्रहण की जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक 2160 क्विंटल पैरा 47 गौठानों में इकट्ठा किया जा चुका है।

बैठक के पहले, संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सभी अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस अवसर पर कृषि एवं संबद्ध विभाग सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU