(Cold wave in Charama) चारामा में शीत लहर का कहर जारी, सड़के सूनी, ठंड और कोहरे से लोगों की बढ़ी मुश्किलें

(Cold wave in Charama)

(Cold wave in Charama) सड़के सूनी, ठंड और कोहरे से लोगों की बढ़ी मुश्किलें

(Cold wave in Charama)  चारामा ! क्षेत्र में लगातार शीत लहर जारी हैं ! बीते तीन दिन से लगातार तापमान में गिरावट के बाद से घना कोहरा देखा जा रहा हैं। वही कप कपाने वाली ठंड ने लोगों की जीना मुश्किल कर दिया है। इस शीत लहर ने शहर और गाँव में अलाव और गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया हैं।

शुक्रवार सुबह ऐसा घना कोहरा छाया कि नगर इलाके में दृश्यता ( विजिबिलिटी) काफी कम हो गई। कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे की सक्रियता से सड़कों में आवागमन प्रभावित रहा।

(Cold wave in Charama)  आसमान में बादल के हटते और मौसम साफ होने से दिन का तापमान भी काफी गिर गया हैं, वर्तमान में दिन का तापमान अधिकतम 26 और रात्रि में यह पारा गिरकर 10 तक पहुंच रहा हैं।ऐसे में रात्रि में ठंड और कड़ाके की हो रही हैं।पूरा दिसंबर निकलने के बाद भी ठंड नही पड़ने से लोगों मैं ठंड नही होने की बात की जा रही थी।

(Cold wave in Charama)  लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदल दिया। हालत है कि सर्द हवा से दिन में भी अलाव जल रहे , कड़ाके की ठंड से बाजार मैं भी गर्म कपड़े की मांग बढ़ गईं हैं। सक्रिय शर्द हवा के चलने से शाम होते ही नगर की सड़के सूनी होने लगी है।
ठंड और कोहरे की सक्रियता इस साल पहली बार लोग अनुभव कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU