छत्तीसगढ़ में शीतलहर अलर्ट: 17 जिलों में अगले दो दिन कोल्ड वेव, मैनपाट में पारा 4°C से नीचे

रायपुर। मौसम विभाग ने सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग के दो-तीनौ पॉकेट्स सहित कुल 17 जिलों में अगले दो दिनों तक शीतलहर (कोल्ड वेव) का अलर्ट जारी किया है।

  • मैनपाट : 4°C से नीचे (ओस की बूंदें जमकर बर्फ बनीं)
  • अंबिकापुर :5.0°C
  • पेंड्रा :8.6°C
  • जगदलपुर :9.1°C
  • दुर्ग :9.0°C
  • राजनांदगांव :9.5°C
  • बिलासपुर :10°C से नीचे

पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5.0°C और सबसे अधिक तापमान जगदलपुर में 29.4°C रहा।

शीतलहर अलर्ट वाले 17 जिले
गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बालोद और कोरबा।

रायपुर नगर निगम ने ठंड से राहत के लिए शहर के 12 से अधिक स्थानों पर रातभर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। मेयर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर सभी जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी रात में फील्ड में रहकर अलाव की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *