बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र में पुजारी कांकेर के जंगल में शनिवार को माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के विस्फोट में कोबरा 206 बटालियन का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बल एरिया डामिनेशन ड्यूटी पर थे।
घटना और कार्रवाई
घायल जवान को तत्काल सुरक्षित निकालकर बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार, जवान की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। माओवादियों ने सुरक्षा बलों की आवाजाही को निशाना बनाने के लिए IED लगाया था। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस और कोबरा बटालियन माओवादी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।