बिलासपुर। स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने तीन बड़े कोयला कारोबारियों महावीर कोल वॉशरी, फिल कोल तथा पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। जांच के दौरान कारोबारियों ने कुल 27 करोड़ रुपये जीएसटी सरेंडर किए हैं, जिसमें महावीर कोल वॉशरी ने 10 करोड़ रुपये सरेंडर किए हैं। महावीर कोल वॉशरी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़ा बताया जा रहा है।
विभागीय टीम कारोबारियों के ठिकानों पर लेनदेन एवं आय के रिकॉर्ड की जांच कर रही है। जांच में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। कार्रवाई अभी जारी है।