प्रदेश मे कोयला चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह मालगाड़ी से की गई है. फिल्मी स्टाईल में की गई इस चोरी ने रेलवे विभाग को भी सकते में डाल दिया है.
चोरों ने रात में पहले तो सिग्नल को कपड़े से ढंक दिया. रात के अंधेरे में जब मालगाड़ी के लोको पायलट को सिग्नल नजर नही आया तो उसने ट्रेन रोक दी.
फिर लोको पायलट ने वाकी टाकी से स्टेशन मास्टर से सिग्नल बंद होने की जानकारी दी खबर मिलते ही स्टेशन मास्टर ने रेलवे के अपने आला अधिकारी को इस बारे में बताया.
Related News
जिसके बाद कंट्रोल रूम से पता किया गया तो वहां से सिग्नल चालू होने की बात कही है जैसी की यह जानकारी मिली मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया.
अगले दिन सुबह जब रेलवे की टीम जांच करने पहुंची तो उन्हे सिग्नल कपड़े से ढंका मिला वही पटरी पर कोयला गिरा मिला.
यह भी पढ़ें: Collector- कक्षा चौथी की छात्रा माधुरी ने कलेक्टर से अंग्रेजी में किया संवाद
फिर क्या इसके बाद आरपीएफ की टीम जांच में जुट गई खबर है कि इस चोरी में शामिल. 1 नाबालिग और उसके दोस्तों को हिरासत में लिया है.
बताया गया है कि नाबालिग ही इस चोरी का मास्टरमाइंड था. वहीं चोरी का कोयला खरीदने वाले को भी पकड़े जाने की खबर है.