CM YOGI
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में हो रहे दंगों पर सख़्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि “लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे, दंगाई डंडे से ही मानेंगे.”
सीएम योगी आज हरदोई जिले के अमर सेनानी राजा नरपति सिंह स्मारक स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहाँ उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था पर ज़ोर देते हुए कहा कि अशांति फैलाने वालों के साथ सख़्ती से निपटा जाएगा.
देखें वीडियो:
उनके इस बयान को पश्चिम बंगाल में हिंसा पर प्रत्यक्ष प्रहार माना जा रहा है, जहां हाल के दिनों में कई स्थानों पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. योगी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधारने का दावा करते हुए कहा कि “अपराधियों को माफ़ नहीं किया जाएगा.”