Cm visit shahdol : 23 अगस्त को स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज, देखिये VIDEO

Cm visit shahdol :

Cm visit shahdol : 23 अगस्त को स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज

 

Cm visit shahdol : शहडोल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर रहेंगे..जहा वे राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे..सीएम इसके बाद जनदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे..जहा वे एक रोड शो भी करेंगे…

सीएम शिवराज प्रदेश के 7 हजार 9 सौ हायर सेकेंडरी में स्कूल टॉपर छात्रों को स्कूटी का देंगे सौगात, जिसमे शहडोल के 144 मेधावी छात्र होंगे लाभान्वित, प्रत्येक स्कूल से एक-एक छात्र-छात्रा का किया गया है चयन..

शहडोल जिले के सोगागपुर ब्लाक से 38 छात्र, बुढ़ार से 31 छात्र, गोहपारू से 20, जयसिंहनगर से 24 और ब्यौहारी से 31 छात्रों का चयन हुआ है..इसके अलावा जिले के दो विद्यालय ऐसे है जहां से तीन-तीन छात्रों का चयन हुआ है..पचगांव और बरगंवा-24 में दो छात्रों के समान अंक होने से यह निर्णय लिया गया है..स्कूटी के लिए जिले के 11 बेंडारो का चयन किया गया है..

योजना के तहत ई-स्कूटी के लिए 1 लाख 20 हजार और मोटर इंजन वाली स्कूटी के लिए 90 हजार की राशि छात्रों के खाते में ट्रांसफर किये गए है..वही 16 वर्ष से कम.. जिन छात्रों की उम्र है उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है..

मुख्यमंत्री 23 अगस्त को शहडोल सुबह 11 बजे पहुंचेंगे, जहा पालीटेक्निक मैदान में आयोजत कार्यक्रम ने हिस्सा लेंगे, इसके पहले वे लाडली बहनों द्वारा निकाली जाने वाली बाइक रैली में शामिल होकर रोड शो करेंगे, रैली के दौरान गांधी चौक में 40 सदस्यीय भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा सीएम का भव्य स्वागत किया जाएगा..इसके बाद सीएम पालीटेक्निक मैदान पहुंचेंगे..जहा वे राज्य स्तरीय कर्मक्रम की शुरुआत करेंगे..

 

Sakthi news today : सही निर्णय सफलता की ओर ले जाता हैं : जिला न्यायाधीश,देखिये VIDEO  

सीएम के कार्यक्रम में बैठने के लिए मंच के अलावा तीन डोम टेंट लागये जा रहे है..जिसमे करीब 30 हजार से ज्यादा लोगो की बैठने की व्यवस्था की जा रही है..इसके अलावा राज्य स्तरीय स्कूटी विरतण कार्यक्रम में 10 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे..

आनंद राय सिन्हा, सहायक आयुक्त, जन जातीय कार्य विभाग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU