रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सली आत्मसमर्पण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से नक्सलवाद के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है। सरकार की पुनर्वास नीति और योजनाओं का असर दिख रहा है, जिसके चलते अब तक सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 103 नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ा जा चुका है।

गांवों में आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
सीएम साय ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में “लखपति दीदीयां” अब “करोड़पति बनने” की ओर बढ़ रही हैं। सरकार का प्रयास है कि उन्हें बेहतर मार्केट मिले और डिजिटल माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने का अवसर प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने कहा – “ग्रामीण क्षेत्रों में मार्केट न मिलने से अक्सर बिज़नेस फेल हो जाते हैं, लेकिन अब मोबाइल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से उन्हें सीधा फायदा होगा।”
आगामी कार्यक्रमों में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आएंगे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री ने आगे जानकारी दी कि जनजाति दिवस पर राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।