दिल्ली दौरे से लौटे CM विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल विस्तार पर दिया बड़ा संकेत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद शनिवार सुबह रायपुर लौट आए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा आलाकमान के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ सदन में प्रदेश के सांसदों को भोज दिया और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निवास पर भी रात्रिभोज में शामिल हुए।

30 जुलाई से 1 अगस्त तक चला यह दौरा बेहद व्यस्त और अहम रहा। इस दौरान सीएम साय संसद भवन भी गए और कई पुराने साथियों से मुलाकात की। केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत में राज्य का “विजन अंजोर@2047”, रजत जयंती वर्ष में होने वाले छह माह तक के कार्यक्रम और राज्योत्सव की तैयारियां चर्चा में रहीं। साथ ही, बार-बार टलते आ रहे मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा भी अहम रहा।

पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री साय ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान राज्य के विकास को लेकर केंद्रीय नेताओं से सकारात्मक सहयोग मिला। नक्सल उन्मूलन में मिली सफलताओं और बस्तर को नई पहचान देने के लिए ‘बस्तर ओलंपिक’ को ‘खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स’ के रूप में विकसित करने पर भी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि बस्तर से नक्सलवाद समाप्त करने का प्रयास जारी है।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम साय ने कहा, “इंतजार करिए, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार।” वर्तमान में कैबिनेट में दो मंत्री पद रिक्त हैं। दिसंबर 2023 में शपथ लेने के समय कुल 12 मंत्री थे, लेकिन बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद पद खाली हो गए। माना जा रहा है कि इस बार प्रधानमंत्री की मौजूदगी में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण संभव है।

इस दिल्ली दौरे ने न केवल राज्य की विकास योजनाओं को नई दिशा देने का संकेत दिया है, बल्कि लंबे समय से अटके मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी सियासी हलचल तेज कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *