रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आगामी 30 जुलाई को दिल्ली दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों और छत्तीसगढ़ के सांसदों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनकी भेंट की संभावना है।

सीएम साय का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान छत्तीसगढ़ में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि कई विधायकों और पार्टी नेताओं को मंत्रिपरिषद में स्थान देने को लेकर विचार विमर्श होगा।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में कुछ पद खाली हैं, जिन्हें जल्द भरा जा सकता है। इसके साथ ही संगठन स्तर पर भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव और जिम्मेदारियों के बंटवारे पर चर्चा की संभावना है। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।