CM Sai with Youth
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को नवा रायपुर में ‘विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस इस दौरान सीएम साय ने युवाओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना.

युवाओं से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है.
यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: सीएम विष्ण देव साय ने की हुनमान जी की पूजा.. प्रदेशवासियों के लिए की कामना
उन्होंने बताया कि स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप प्रमोशन और उद्योगों से जुड़ाव जैसी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को सशक्त किया जा रहा है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और राज्य के समग्र विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएं.
Related News
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में अब अंतिम साँसें गिन रहा है और मार्च 2026 तक नक्सल का समूल नाश होगा. छत्तीसगढ़ की यह सुंदर धरती विकास की नई ऊँचाइयों को छुएगी और शांत, सुरक्षित, खुशहाल और समृद्ध प्रदेश के रूप में इसे नई पहचान मिलेगी.