CM Vishnu Dev Sai : सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश के 67 लाख परिवारों को दी बड़ी राहत

CM Vishnu Dev Sai

CM Vishnu Dev Sai

 

CM Vishnu Dev Sai :  रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने प्रदेश के 67 लाख परिवारों को बड़ी राहत दी है..सीएम ने गरीब परिवारों को अगले पांच वर्षों तक फ्री में पीडीएस का चावल देने का एलान किया है..2024 के जनवरी से दिसंबर 2028 तक किसी भी राशनकार्ड धारियों को चावल के लिए पैसा देना नहीं पड़ेगा..

CG Convocation Ceremony : राजधानी रायपुर में सम्मानित हुए शक्ति नगर के कवि नरेन्द्र वैष्णव

CM Vishnu Dev Sai :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरीब परिवारों के हित में बड़ा फैसला लिया है..छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को नए साल से आगामी पांच साल तक उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क चावल मिलेगा..खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए है..

इस फैसले से प्रदेश के अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के 67 लाख 92 हजार 153 पात्र राशनकार्डधारियों को पात्रतानुसार शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क चावल मिलेगा..प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्डों पर

आगामी 5 वर्ष जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक मासिक पात्रता का चावल निःशुल्क वितरण किए जाने के तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय, प्राथमिकता, निःशक्तजन और एकल निराश्रित श्रेणी के राशनकार्डधारियों को आगामी पांच वर्ष निःशुल्क चावल वितरण कराने के निर्देश दिए है..

https://jandharaasian.com/cg-dongargarh-news/

वही बीजेपी ने मुख्यमंत्री और सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत किया है..भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जहां जातिगत जनगणना की बात करके आपस में लड़ाना चाहती हैं वहीं पीएम मोदी ने कहा हैं कि मैं चार जातियों को मानता हूँ ग़रीब, किसान, महिला और नौजवान..बीजेपी इन चार जातियों पर काम कर रही हैं..

किसानों को दो साल का बोनस दे दिया गया..3100 रू में 21 क्विंटल धान की ख़रीदी चालू हो गई..युवाओं के लिए एक लाख भर्ती का प्रण हैं..पुलिस विभाग में भर्ती भी शुरू हो गई..महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना चालू होगी..हमारे घोषणा पत्र और मोदी के गारंटी में नहीं था कि हम मुफ़्त चावल देंगे अच्छी सरकार आती हैं तो अच्छा काम करती हैं..

इधर कांग्रेस ने सीएम की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है..कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मुफ्त राशन देने की घोषणा कोई नई चीज नहीं है..पहले से यह योजना छत्तीसगढ़ में चली आ रही है..मुफ्त राशन देने का काम भूपेश बघेल सरकार कर रही थी..

भाजपा की सरकार इसी को आगे बढ़ा रही है..उल्टा बीजेपी की सरकार 5 किलो का नुकसान कर रही है..भूपेश बघेल की सरकार केंद्र के द्वारा जो मुफ्त राशन दिया जाता है उसके अतिरिक्त 5 किलो राशन देती थी..भाजपा की सरकार केंद्र के द्वारा दिए जाने वाले राशन को ही आगे बढ़ा रही है..यह बताएं कि राज्य सरकार अतिरिक्त 5 किलो देगी कि नहीं..

फाइनल वीओ- गरीबों को मुफ्त चावल देने पर सियासत भी नजर आ रही है..मगर सीएम की घोषणा के अनुरूप खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्त्योदय श्रेणी के 14 लाख 92 हजार 438, प्राथमिकता श्रेणी के 52 लाख 46 हजार 656, एकल निराश्रित श्रेणी के 37 हजार 708 और निःशक्तजन श्रेणी के 15 हजार 351 राशनकार्डधारी

जनवरी 2024 से आगामी पांच वर्ष तक निःशुल्क चावल वितरण से लाभांवित होंगे..हालांकि चावल के अलावा राशन कार्ड से मिलने वाले चना,शक्कर और नमक के लिए निर्धारित पैसे देने पड़ेंगे..इसमें कोई राहत नहीं दी गई है..
अंकिता शर्मा एशियन न्यूज रायपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU