CG Convocation Ceremony : राजधानी रायपुर में सम्मानित हुए शक्ति नगर के कवि नरेन्द्र वैष्णव

CG Convocation Ceremony

CG Convocation Ceremony

 

CG Convocation Ceremony : शक्ति : राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में सक्ती नगर के कवि नरेन्द्र वैष्णव “सक्ती” ने अपनी बेहतरीन काव्य पाठ से सभी काव्य प्रेमियों को खूब रिझाया ।विगत दिवस 25 दिसंबर 2023 सोमवार को राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में बिलासा साहित्य शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन महालय

Bharati Janata Party : बीजेपी में जल्द देखने मिल सकता हैं बड़ा फेरबदल

CG Convocation Ceremony : प्रमुख एवं छंद गुरु श्रद्धेय रामनाथ साहू “ननकी” जी के कुशल मार्गदर्शन में माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी , मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य एवं आदरणीय अरुण निगम जी छंदकार दुर्ग , आदरणीय प्रोफेसर राजन यादव जी साहित्यकार एवं शिक्षाविद् इंदिराकला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छत्तीसगढ़ के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

https://jandharaasian.com/corona-in-cg/
प्रायः देश के हरेक प्रांत से कवि एवं कवयित्रियों का समागम छंदबद्ध रचनाओं के साथ हुआ । माँ शारदे की पूजन-अर्चन पश्चात् कार्यक्रम का शुभारंभ छंदाचार्य गुरुवर रामनाथ साहू “ननकी” जी की अध्यक्षता में अग्रसर हुआ ।
स्वागत कार्यक्रम के साथ ही महालय की ख़ूबसूरती व विशेषता तथा उद्देश्य का प्रकटीकरण महालय के संस्थापक गुरुदेव रामनाथ साहू “ननकी” जी ने बखूबी किया ।

इस अवसर पर सक्ती नगर के साहित्य साधक एवं कविश्रेष्ठ नरेन्द्र वैष्णव “सक्ती” ने छंद महालय एवं गुरु के गुणगान से ओतप्रोत रचना का बेहतरीन पाठ करते हुए सभा में आनंद का संचार किया । इन्हें मंच द्वारा सम्मान पत्र व मोमेंटम प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU