रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। दौरे से पहले वे राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत एक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सूरजपुर पहुंचकर क्षेत्रवासियों को 174 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री साय इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही ग्राम चुनगड़ी में आयोजित कर्मा प्रतियोगिता में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम सूरजपुर में ही प्रस्तावित है।