रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के सामने रखा। इस दौरान उनसे जब राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त अब तक किसानों तक न पहुंचने के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
“भूपेश सरकार का पूरा पाप हम धो रहे हैं। सभी को न्याय मिलेगा, बस थोड़ा धैर्य रखें।”

शीतकालीन सत्र के बहिष्कार पर बोले सीएम
शीतकालीन विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस द्वारा बहिष्कार किए जाने पर मुख्यमंत्री साय ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा,
“कांग्रेस चुनावी हार से बौखला गई है। हर चुनाव में हार का सामना किया है और अब बिना तथ्य के बातें कर रही है। हम चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत रहे, लेकिन यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है।”