CM SAI: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर हेलीपैड से जशपुर जिले के लिए हुए रवाना…

 Chief Minister Vishnu Dev Sai :

छत्तीसगढ़ी के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यानी 22 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि सीएम के कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह 10:25 बजे राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से होगी.

जानकारी के अनुसार, इसके बाद 10:30 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से वे हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम मयाली, विकासखंड कुनकुरी, जिला जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री 11:55 बजे मयाली हेलीपेड पर पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक वे ग्राम मयाली में सरगुजा विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

बता दें कि शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री मयाली से कार द्वारा अपने निवास बगिया, जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और 5:30 बजे पहुंचने पर उनका दिन का कार्यक्रम समाप्त होगा.इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री साय विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा और योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

Related News