रायपुर। राजधानी रायपुर के ओमाया गार्डन में आयोजित छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के लिए बड़े निवेश प्रस्तावों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विज़न के साथ कदमताल करते हुए छत्तीसगढ़ को हेल्थकेयर, वेलनेस और पर्यटन का राष्ट्रीय हब बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में कुल 3,119 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनमें 2,466.77 करोड़ स्वास्थ्य सेवाओं और 652.3 करोड़ होटल व पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हैं। इन परियोजनाओं से प्रदेश में 7,000 से अधिक रोजगार और 2,800 से अधिक नए हॉस्पिटल बेड्स की सुविधा उपलब्ध होगी।
हेल्थ सेक्टर में 11 बड़े प्रस्ताव सामने आए, जिनमें रायपुर का गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल (500 बेड, 307 करोड़), माँ पद्मावती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (750 बेड, 340 करोड़), बॉम्बे हॉस्पिटल (300 बेड, 680.37 करोड़) और नीरगंगा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (450 बेड, 205 करोड़) जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।
होटल और पर्यटन क्षेत्र से भी बड़े निवेश प्रस्ताव आए हैं। इनमें वेस्टिन होटल रायपुर (212.7 करोड़), होटल जिंजर (78 करोड़), इन्फेरियन होटल एंड रिसॉर्ट (80 करोड़) और अम्यूज़ोरामा अम्यूज़मेंट पार्क प्रमुख हैं।
CM साय ने कहा कि नवा रायपुर का मेडिसिटी राज्य को राष्ट्रीय मेडिकल हब बनाएगा, जबकि फार्मा हब और एआई डाटा सेंटर जैसे प्रोजेक्ट भविष्य में नई दिशा देंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ सरकार सिंगल विंडो सिस्टम के ज़रिए निवेशकों को हर संभव सहूलियत देगी।

साय ने निवेशकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निवेश प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा और छत्तीसगढ़ विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएगा।