लाडली बहनों को सीएम मोहन यादव की बड़ी सौगात, खातों में पहुंचे 1500 रुपये, आगे और बढ़ेगी राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। माखननगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1500 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की। इस अवसर पर उन्होंने कुल 1836 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया। इसके साथ ही 29 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 90 करोड़ रुपये भी भेजे गए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 1.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए रेस्ट हाउस का लोकार्पण किया और राष्ट्रकवि दादा माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।


“बहनों के हाथ में पैसा जाता है तो सही जगह खर्च होता है” – सीएम

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जब बहनों के हाथ में पैसे आते हैं तो वे उनका पूरा सदुपयोग करती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष भले ही कुछ भी कहे, लेकिन महिलाएं पहले परिवार की जरूरतें पूरी करती हैं और बाद में अपने बारे में सोचती हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस राशि को और बढ़ाया जाएगा।


विकास घोषणाएं और राजनीतिक बयान

मुख्यमंत्री ने मंच से बनखेड़ी-नर्मदापुरम स्टेट हाईवे को फोरलेन करने और सोहागपुर में शासकीय कॉलेज खोलने की घोषणा की।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी को अपने पूर्वजों की गलतियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने राम मंदिर, भोपाल गैस त्रासदी और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरा और कहा कि जनता अब बहकावे में आने वाली नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *