भोपाल: नवरात्रि पर सीएम मोहन यादव ने की खादी की खरीदारी, जीएसटी रिफॉर्म्स पर व्यापारियों से संवाद

भोपाल। नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पुराने भोपाल के चौक बाजार पहुंचे। उन्होंने खादी का कुर्ता-पजामा खरीदा और जीएसटी रिफॉर्म जन जागरण के तहत व्यापारिक, सामाजिक संगठनों व आम नागरिकों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी उत्पादों और आर्थिक समृद्धि पर जोर दिया।

स्वदेशी और समृद्धि पर जोर

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चौथी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। उनकी सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने के लिए व्यवस्थाओं में सुधार किया है। जब राज्य समृद्ध होगा, तो यहां का पैसा यहीं रोटेट होगा। देश स्वदेशी के भाव से आजाद हुआ।”

मेक इन इंडिया का मंत्र

डॉ. मोहन ने स्वदेशी को अपनाने की अपील करते हुए कहा, “छोटी से छोटी चीज मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया होनी चाहिए। यहां का बना उत्पाद यहीं खपे और दुनिया में निर्यात हो।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत नंबर वन अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। साथ ही, उन्होंने किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए संसाधनों की कमी न होने की बात कही।

नवरात्रि और दीपावली की शुभकामनाएं

सीएम ने व्यापारियों और नागरिकों को नवरात्रि, दशहरा और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन ने जीएसटी रिफॉर्म्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देने का संदेश दिया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *