रमेश गुप्ता
CM Breaking : श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति की ओर से मुख्यमंत्री का ढोल-नंगाड़ों से स्वागत
मुख्यमंत्री विष्णु देव को गजमाला पहनाया गया
CM Breaking : रायपुर। गोलबाजार में गणेशोत्सव पर बीते 115 वर्ष से विराजित किए जा रहे गणपति, मुख्यमंत्री साय ने श्री गणेश की प्रतिमा को 750 ग्राम स्वर्ण मुकुट पहनाया . नवरत्न जड़ित है स्वर्ण मुकुट, मुख्यमंत्री साय ने गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की .
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गणेश जी की आरती की मुख्यमंत्री साय ने प्रथम पूज्य गणेश से प्रदेश की सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की !
गोलबाजार में श्री गणेश दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन, जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, केदार गुप्ता मौजूद हैं !
Bhilai News Today : नबी की आमद की खुशियां बिखरी, जुलूसे मुहम्मदी निकलेगा 16 को
CM Breaking : श्री गणेश प्रतिमा दर्शन के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय गोलबाजार में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे !गोलबाजार में स्थित है 150 साल पुराना है हनुमान मंदिर !