You are currently viewing CM Baghel ने मोदी सरकार पर कसा तंज, अब युवाओं को अपनी Shadi के कार्ड में भूतपूर्व अग्निवीर लिखना होगा

CM Baghel ने मोदी सरकार पर कसा तंज, अब युवाओं को अपनी Shadi के कार्ड में भूतपूर्व अग्निवीर लिखना होगा

Talking to the media before leaving Raipur for a visit to meet, the CM said that till now there used to be grandchildren at the time of retirement.

Raipur। केंद्र की अग्निवीर योजना पर तंज कसते हुए cm bhupesh baghel ने तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को अब अपनी शादी के कार्ड पर रिटायर्ड या पूर्व अग्निवीर लिखना होगा।भेंट-मुलाकात के दौरे में रायपुर से रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए cm ने कहा कि अभी तक रिटायरमेंट के समय नाती-पोते हो जाते थे।

Also read : आज कुनकुरी के गांवों में CM की चौपाल:भेंट-मुलाकात के लिए पमसाला गांव पहुंचे भूपेश बघेल, राधा-कृष्ण मंदिर में की पूजा-अर्चना

 

But the central government has come up with such an Agniveer scheme.मगर केंद्र सरकार ने ऐसी अग्निवीर योजना लेकर आई है, जिसमें युवाओं को शादी के पहले ही रिटायर हो जाना पड़ेगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि युवाओं को अब अपनी शादी के कार्ड में भूतपूर्व अग्निवीर लिखना होगा। उसे रिटायरमेंट के बाद 12 लाख मिलेगा…वह शादी के रिशेप्सन में खर्च हो जाएगा। उसके बाद क्या करेगा अग्निवीर।

Also read : onelegपर 10 सेकंड भी खड़े होने में दिक्कत तो समझ जाइए अब मौत दूर नहीं

उन्होनें कहा कि ये सेना के साथ मजाक है। वह 21 साल में भूतपूर्व हो जाएंगे। ये स्कीम छोटे देशों के लिए ठीक है, जहां लोग सेना में जाना नहीं चाहते। भारत में ऐसा नहीं है।


people here willingly यहां लोग स्वेच्छा से सेना ज्वाईन करते हैं। इसलिए भारतीय सेना की विश्व में धाक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छह महीने की ट्रेनिंग में अग्निवीर क्या सीख पाएंगे। छह महीने में तो मार्च पास्ट नहीं सीख पाएगा।

 


Leave a Reply