आज कुनकुरी के गांवों में CM की चौपाल:भेंट-मुलाकात के लिए पमसाला गांव पहुंचे भूपेश बघेल, राधा-कृष्ण मंदिर में की पूजा-अर्चना

CM Bhupesh Baghel दिल्ली से लौटने के बाद फिर से विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर निकल गए हैं। शनिवार को उनका हेलिकॉप्टर रायपुर से जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए उड़ा। मुख्यमंत्री यहां के तीन गांवों में सरकारी योजनाओं की स्थिति देखेंगे। लोगों से मुलाकात कर उनकी मांग और समस्याएं सुनेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर फरसबहार पमसाला गांव में उतरा है।

Also read : https://jandhara24.com/news/102786/emergency-1975-the-darkest-chapter-in-indian-history-the-home-minister-said-this/

CM Bhupesh Baghel ने फरसाबहार (पमशाला) में ईब नदी के तट पर स्थापित राधाकृष्ण मंदिर जाकर पूजा-अर्चना किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में आम का पौधा भी लगाया। स्थानीय लोगों ने बताया, यह मंदिर कंवर समाज की ओर से बनवाया गया है। यहां पर मकर संक्रांति के दिन कंवर समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर सामूहिक विवाह तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के विवाह भी संपन्न कराए जाते हैं।

Also read : CHHATTISGARH में इस साल 76 नए आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल…अकेले RAIPUR मे 12

अधिकारियों ने बताया, मुख्यमंत्री पमशाला में लोगों से भेंट-मुलाकात करने के बाद पतराटोली जाएंगे और वहां भी से आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। उसके बाद कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के ही सलियाटोली में उनकी चौपाल लगेगी। यहां आम लोगों से भेंट-मुलाकात के बाद शाम छह बजे वे कुनकुरी पहुंचेंगे। कुनकुरी में भी शाम 7 बजे से रात 9बजे तक विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री कुनकुरी में ही रात्रि विश्राम करेंगे।CM रविवार सुबह अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा करेंगे। उसके बाद स्थानीय पत्रकारों के साथ चर्चा भी होगी।

Also read : Gariaband Police मना रही नशे से Independence का पखवाड़ा


कल जशपुर विधानसभा में रहेंगे

रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, पिछले दिनों जशपुर के केवल पत्थलगांव विधानसभा में जाना हो पाया था। इस बार कुनकुरी और जशपुर विधानसभा में जाना होगा। 27 जून को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह है। उसमें शामिल होने पाटन विधानसभा में रहुंगा। उसके बाद कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा होगा।

अब तक 20 विधानसभा में जा चुके

CM Bhupesh Baghel ने प्रदेश भर के दौरे की शुरुआत 4 मई से की है। इसमें अब तक वे 11 जिलों में 20 विधानसभा क्षेत्रों में जा चुके हैं। इनमें सरगुजा संभाग की सामरी, रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर विधानसभा शामिल है। वहीं बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी हो चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU