छत्तीसगढ़ में मानसून पूरे जोश में है। रायपुर, दुर्ग, बस्तर, रायगढ़ समेत 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी है। बिजली गिरने की चेतावनी के साथ बारिश ने जनजीवन थाम दिया है। रायपुर में सुबह से ही घने बादलों की चादर छाई रही और 10 बजे बाद जोरदार बारिश ने दस्तक दी।

इसी बीच कवर्धा के मशहूर रानीदहरा वॉटरफॉल में रोमांच मौत में बदल गया। मुंगेली के 22 वर्षीय श्रीजल पाठक का शव 24 घंटे बाद 10 किमी दूर छिरपानी डैम से मिला। रविवार को 5 पर्यटक बह गए थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी, तीन को बचा लिया गया।

वहीं, बारिश के बाद तीरथगढ़, चित्रकोट और अमृतधारा झरनों की सुंदरता अपने शबाब पर है।
लेकिन सावधान रहें — कुदरत की ये खूबसूरती कभी-कभी जानलेवा भी हो सकती है।