Cleanliness rally in Pratappur : गांधी जयंती के अवसर पर परमहंस विद्यालय के छात्रों ने निकाली प्रतापपुर में स्वच्छता रैली

 Cleanliness rally in Pratappur :

Cleanliness rally in Pratappur :  गांधी जयंती के अवसर पर परमहंस विद्यालय के छात्रों ने निकाली प्रतापपुर में स्वच्छता रैली

 Cleanliness rally in Pratappur :  प्रतापपुर  !   2अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर परमहंस विद्यालय परिसर में महात्मा गांधी जी एवम् लालबहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर उनके प्रतिमा के समीप दीप प्रवज्जलित किया गया एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों को महात्मा गांधी के जीवन की प्रमुख बाते बताई गई जिनमे अहिंसा, शांति, सत्य,एकता, ज्ञान, एवम महान भारत की बाते बताई गई, एवम विद्यालय की अध्यक्षा ,प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने छात्रों को संबोधित किया एवम् स्वच्छता पर शपथ दिलाई गई, गांधी जी एवम् शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर छात्रों को चॉकलेट वितरण कराई गई !

परमहंस विद्यालय द्वारा स्वच्छता रैली निकाल कर प्रतापपुर के विभिन्न दफ्तर, कार्यालय तहसील , पुलिस थाना , जनपद पंचायत, अस्पताल परिसरों , समलेश्वरी मंदिर प्रांगण एवम् सड़को , चौराहों अनेक स्थानों पर कूड़ा कचरा ,गंदगी, इत्यादि साफ सफाई की गई एवम् परमहंस विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर लोगो को जागरुक कराया गया एवम् गंदगी न फैलाने से अवगत कराया गया,, एवं छात्रों द्वारा गई गतिविधियां की गई जिनमे छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से एकत्रित हो कर गांधी जी का चश्मा बनाया गया एवम् स्वास्थ्य, सुरक्षा,इत्यादि पर छात्रों को विशेष जानकारी दी गई !

Related News

Vedanta Group : बालको के विभिन्न पहल से सुरक्षित कार्यस्थल संस्कृति को मिल रहा बढ़ावा

Cleanliness rally in Pratappur :   जनपद पंचायत प्रतापपुर में सीईओ सर द्वारा छात्रों को स्वच्छता पर शपथ दिलाई गई।छात्रों ने शपथ लिया वर्ष भर में “100” घंटे अर्थात प्रत्येक सप्ताह में ‘2’ घंटे श्रम दान सफाई कार्य में व्यतीत करूंगा। छात्रों एवम् शिक्षकों ने स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related News