cleanliness is service campaign: महादेवघाट मेला स्थल की सफाई

रायपुर। आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सफाई मित्रों की सहायता से माधव राव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के पार्षद वीरेन्द्र देवांगन के नेतृत्व में दुर्गा कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी शिक्षिका डॉक्टर सुनीता चौरसिया की उपस्थिति में रासेयो के स्वयंसेवक विद्यार्थियों, भारती भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण राज्य इकाई के स्टाफ के अधिकारीगणों, कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर ए. के. हालदार, कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता, सहायक अभियंता ईश्वर लाल टावरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन सहित जोन अधिकारीगणों, कर्मचारियों ने रायपुरा महादेवघाट के मेला स्थल परिसर की श्रमदान कर सफाई की एवं कचरा उठाकर स्वच्छता कायम कर जन -जन को स्वच्छ परिसर का सुन्दर सकारात्मक सन्देश दिया. पार्षद वीरेन्द्र देवांगन ने सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छ पर्यावरण की सामूहिक शपथ दिलवाई. इस अवसर पर निदान 1100 की मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों के मध्य स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया. स्वच्छता परमो धर्म: पर आधारित नुक्कड़ नाटक का सड़क पर सुन्दर मंचन कर नागरिकों को जीवन में स्वच्छता का महत्व बतलाकर सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाया गया.

Related News