Gariaband : सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान

Gariaband :

Gariaband :  सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान


Gariaband :  गरियाबंद।  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के जन्म दिवस को राष्ट्रीय आह्वान पर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा , स्वच्छता अभियान ग्राम रामजानकी मंदिर कोकड़ी में साफ़ सफ़ाई किया गया , जिसमें गाँव के वरिष्ठ जन एवं महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया , नगर पालिका परिषद के सभापति वंशगोपाल सिन्हा में कहा स्वच्छता का हमारे जीवन विशेष महत्व है क्यों के एक स्वस्थ तन और मन का निर्माण स्वच्छ वातावरण से ही होता है !

 

इसलिए हमे स्वच्छता पर कार्य करना आवश्यक है साथ ही सेवा पखवाड़ा के मंडल सह संयोजक प्रकाश सोनी कहा ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के जन्मदिवस से सेवा पखवाड़ा प्रारम्भ हुआ है जिसके तहत आज हमने ग्राम पंचायत कोकड़ी के रामजनकी मंदिर में स्वच्छता का कार्य किया एवं स्थानीय लोगो से अपील किया कि अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखें सेवा पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें अनेक स्थानों पर स्वच्छता का कार्य किया जाएगा ।

Cleanliness is service campaign : कमिश्नर कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया साफ-सफाई

Gariaband :  उक्त कार्यक्रम में ग्राम कोकडी की महिलाऐं भी‌ शामिल‌ होकर कार्यक्रम में सहभागी बने। इस कार्यक्रम में जिला मंत्री  मिलेश्वरी साहू  ग्राम पंचायत कोकडी के उपसरपंच संजू साहू जी मंडल के महामंत्री  धनंजय नेताम  ,गरियाबंद नगरपालिका के सभापति वंशगोपाल सिन्हा  मंडल के सह संयोजक  प्रकाश सोनी  , भीम साहू जी सूरज सिन्हा जी सौरभ पांडेय  सहित ग्राम पंचायत कोकडी के लोग उपस्थित रहे।

Related News