सेंट्रल जेल में चला सफाई अभियान, जेल स्टाफ के साथ बंदियों ने भी किया श्रमदान

रमेश गुप्ता दुर्ग। दुर्ग सेंट्रल जेल में बीते दिनों वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक, मुख्य प्रहरियों एवं प्रहरियों एवं अन्य कर्मचारियों के साथ बंदियों ने भी श्रमदान किया। इस बीच जेल परिसर में संगोष्ठि कार्यक्रम हुआ। जेल अधीक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा स्वच्छता के संबंध में स्वच्छ व स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में बंदियों को जानकारी दी गई। माहात्मा गांधी के स्वच्छता पर विचार व स्तंत्रता संग्राम के दिनों में हर एक भारतीयों को स्वक्ष्छता के लिए प्रेरित किया इस सम्बन्ध में बंदियो को अवगत कराया।

संगोष्ठी के दौरान नशे के कारण अपराध के सम्बन्ध में विचार व जीवन जीने के कला पर मोटिवेशन स्पीच दी। उन्होने बताया जो “प्राप्त है वह पर्याप्त है, जो शेष है वही विशेष है। इसके अलावा सेंट्रल जेल में 18 दिसंबर को गुरू घासीदास जयंती भी मनाई गई। गुरु घासीदास बाबा जी के विचार व नशा मुक्ति के संबंध में बताया गया।
आदेश सोनी द्वारा नशा मुक्ति 600 पुरूष बंदी अभियान व नशे के कारण अपराध के सम्बन्ध में विचार व जीवन जीने के कला, मोटिवेशन स्पीच
दी उन्होने बताया जो “प्राप्त है वह पर्याप्त है,

Related News