Clean India Movement नगर पालिका द्वारा गणेश बंध उद्यान में विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ 

Clean India Movement

Clean India Movement नगर पालिका द्वारा गणेश बंध उद्यान में विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ 

 

 

Clean India Movement भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पहल “स्वच्छ भारत अभियान” के अंतर्गत स्वच्छता और स्वच्छता की अद्भुतता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सक्ति द्वारा आज विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ गणेश बंध उद्यान व उसके आसपास व्यस्ततम परिसर, तथा मुक्तिधाम की साफ-सफाई किया गया ।

छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल एवं पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष तथा नगर पालिका के पार्षदों व गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वच्छता श्रमदान कर लोगों को “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश देकर साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया ।

Clean India Movement नगर पालिका द्वारा आज से 16 दिसंबर तक आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनसामान्य को घरों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, स्वच्छता से जुड़े बीमारियों को नियंत्रित करने, स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने, स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षा, शौचालय का उपयोग और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Ambikapur city’s identity is cleanliness अंबिकापुर शहर की पहचान स्वच्छता की दिशा में चलाया जा रहा विशेष अभियान

नगर पालिका द्वारा आयोजित अभियान में विशेष रूप से पार्षद श्री धनंजय नामदेव , गोविंद देवांगन, सरला गोविंदा निराला, संजय रामचंद्र, गजेंद्र यादव एवं नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व स्वच्छता कमांडो बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU