छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर के किराडपुरा इलाके में AIMIM पार्टी के दो गुटों के बीच उम्मीदवार चयन को लेकर जमकर हंगामा हुआ। वार्ड नंबर 12 से पार्टी द्वारा मोहम्मद इसरार को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों ने खुशी में एक रैली निकाली थी।
बताया गया कि जैसे ही यह रैली किराडपुरा इलाके में पहुंची, पार्टी के दूसरे गुट ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
विवाद की मुख्य वजह यह रही कि वार्ड नंबर 12 से AIMIM के हाजी इसाक भी चुनाव लड़ने के इच्छुक थे। पार्टी द्वारा मोहम्मद इसरार को टिकट दिए जाने से हाजी इसाक के समर्थकों में नाराजगी थी। इसी नाराजगी के चलते रैली को रोका गया, जिसके बाद पहले तीखी नोकझोंक हुई और फिर मामला हिंसक हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले नारेबाजी हुई और फिर दोनों गुटों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। गुस्साए समर्थकों ने रैली में शामिल कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया और उम्मीदवार के साथ भी मारपीट की गई। हालात बिगड़ते देख मोहम्मद इसरार को अपने समर्थकों के साथ मौके से निकलना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच दो दिन पहले ही AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने आठ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इसके बाद से ही कई दावेदारों में असंतोष देखा जा रहा था, जो इस हंगामे की वजह बना।
घटना की सूचना मिलते ही जिंसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बहाल कर दी है।