Civil Court Basna : व्यवहार न्यायालय में वाद-विवाद एवं गाली-गलौज के आरोप में महिला के खिलाफ केस दर्ज
Civil Court Basna : बसना ! व्यवहार न्यायालय बसना में वाद विवाद करने एवं गाली-गलौच करने के आरोप में एक महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है।
व्यवहार न्यायालय बसना में क्रिमनल रीडर के पद पर पदस्थ चौलेश बडगैय्या ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 5 अगस्त को न्यायालय में लंबित दांडिक प्रकरण क्रमांक 334/2020 पक्षकार शासन विरूद्ध काशीराम साहू में प्रार्थिया कार्तिक बाई साहू पति कासीराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बम्हीनडीह का साक्ष्य न्यायालय द्वारा लिया जा रहा था। इसी दौरान प्रार्थिया कार्तिक बाई ने उपस्थित आरोपी काशीराम को गालियाँ देते हुए उसके साथ वाद-विवाद करना प्रारंभ कर दिया।
पीठासीन अधिकारी द्वारा वाद विवाद करने एवं गाली-गलौच करने से मना करने पर पीठासीन अधिकारी तुम न्याय नहीं कर सकते हो, यहां क्यों बैठे हो कहकर वाद-विवाद करना प्रारंभ कर दी एवं न्यायालय के अंदर तथा बाहर बरामदे में बाहर निकलकर हो हल्ला करते हुए आरोपी काशीराम को बहूत अश्लील गाली गालौच करके न्यायालय परिसर से भाग गयी।
आरोपिया कार्तिक बाई के इस आचरण से उक्त सुनवाई दिनांक को न्यायालय के न्यायिक कार्य में बाधा पहुंची और न्यायालय की गरिमा भी कम हुई है. उक्त घटना को न्यायालय में उपस्थित अधिवक्ता सतीश अग्रवाल, सतीश सेंदरिया, मनप्रीत सलूजा, न्यायालय में पदस्थ भृत्य घासीराम बरिहा, कोर्ट मोहर्रित नीलम कुमार मिश्रा देखे है।
Bilaspur Collector : कलेक्टर ने किया सिम्स अस्पताल का निरीक्षण, मरीज के परिजनों के लिए टीवी लगाने दिए निर्देश
Civil Court Basna : पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद कार्तिक बाई साहू के खिलाफ 267 बी एन एस के तहत अपराध कायम किया है।