civic action program सीआरपीएफ 74 बटालियन के कमांडेड यादव के मार्गदर्शन में कांकेरलंका में सिविक एक्शन प्रोग्राम कर ग्राम वासियों को वितरण किया गया कंबल व जरूरत की सामान

civic action program

civic action program कृष्णा नायक दोरनापाल

civic action program दोरनापाल ! 74 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट डी.एन.यादव, के मार्गदर्शन मैं कांकेरलंका स्थित कैंप परिसर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कोरापाड, रंगाईगुड़ा, कांकेरलंका, नालापारा वा मेटापारा के ग्राम वासियों को ठंड से बचाव हेतु कंबल व अन्य जरूरत का सामान बांटा गया । समान वितरण के उपरांत सभी ग्राम वासियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।

civic action program इससे कुछ दिन पूर्व भी कोरापाड गांव में लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए टेलीविजन व डिकस दिया गया था तथा कांकेरलंका में मेडिकल कैंप भी लगाया गया था।

civic action program सिविक एक्शन प्रोग्राम के उपरांत सरपंच कांकेरलंका वेटटी गंगा,सरपंच कोरापाड सरपंच सोढ़ी राजू, वह पटेल रंगाईगुड़ा तथा सभी ग्राम वासियों ने 74 बटालियन के कमांडेंट डी०एन० यादव, भागीरथ (सहायक कमांडेंट) व कीरत सिंह बोपाराए (सहायक कमांडेंट) वह 74 बटालियन का ग्राम वासियों ने बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU