Civic Action : 85 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का किया गया आयोजन

Civic Action :

Civic Action :  85 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का किया गया आयोजन

Civic Action :  बीजापुर ! बीजापुर एवं गंगालूर थाने के अतिसवेंदनशील क्षेत्र में तैनात 85 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के द्वारा अपने मुख्यालय नयापारा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।

 

Civic Action :  जैकब वी. तुसिंग कमांण्डेन्ट 85 वीं वाहिनी के निर्देशन में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया तथा अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जिसमें मच्छरदानी, दवाईयाॅ और हैण्ड सेनेटाईजर आदि का वितरण किया गया।

 

चिकित्सा शिविर में नयापारा एवं आस -पास के गाॅव के लगभग 25 ग्रामीणों नें मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया। इस अवसर पर 85 बटा0 के डाॅ0 ए0आर0 अरशद एवं डाॅ0 बिस्मी एस0 मोहम्मद चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मुफ्त चिकित्सा जाॅच कि गई और आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया।

 

इस चिकित्सा शिविर मे भाग लेने वाले अधिकांश लोगो में अनिमिया की समस्या पाई गई। उसके अलावा अन्य बिमारियों के निदान हेतु भी सभी लोगो को प्रर्याप्त मात्रा में दवाई, विटामिन एवं टाॅनिक दिया गया। चिकित्सा शिविर के समापन के दौरान श्री जैकब वी. तुसिंग कमाण्डेन्ट 85 बटा0 सीआरपीएफ ने सभी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस तरह के मुफ्त चिकित्सा शिविर तथा अन्य दैनिक जरूरी चीजों के वितरण का आयोजन समय समय पर किया जाता रहेगा।

Municipal administration : पालिका प्रशासन को व्यापारियों की दो टूक, सीढ़ियां बनवा कर दें, तब ही लेंगे दुकानें

 

Civic Action :

वाहिनी चिकित्सालय 85 बटा0 के0रि0पु0बल के इस कार्यक्रम के दौरान श्री रितेश कुमार सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी) , शैलेश कुमार, (उप कमा0) श्री नरेन्द्र सिंह (उप कमाण्डेंट) एवं अधिनस्थ अधिकारीगण और जवान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU