रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के नवनियुक्त निदेशक चित्तरंजन महापात्र ने सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में संपन्न हुई।

इस दौरान महापात्र ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री साय ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक बधाई और सफलता की शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट न केवल औद्योगिक विकास का प्रतीक है, बल्कि उसका कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और क्षेत्रीय विकास में भी बड़ा योगदान है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि आने वाले समय में BSP राज्य के समग्र विकास में और भी अधिक प्रभावी भूमिका निभाएगा।
भिलाई स्टील प्लांट लंबे समय से छत्तीसगढ़ की औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, और इस मुलाकात से भविष्य में और बेहतर सहयोग की उम्मीदें बढ़ी हैं।