कबीर नगर में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़, दंपती गिरफ्तार, 16 ग्राम हेरोइन जब्त



रायपुर। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में थाना कबीर नगर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र अंतर्गत LIG 02/20 कबीर नगर में हरप्रीत कौर नामक महिला प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन चिट्टा बिक्री के लिए रखी हुई है। सूचना की तस्दीक के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक ईशु अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर कार्रवाई की।

पुलिस ने बताए गए पते पर पहुंचकर हरप्रीत कौर को हिरासत में लिया और कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पलंग के दराज में रखी एक प्लास्टिक जिपर थैली से हेरोइन चिट्टा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि यह मादक पदार्थ उसके पति जोधा सिंह द्वारा पंजाब से बिक्री के लिए लाया गया था। वैध दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया।

पुलिस ने आरोपी हरप्रीत कौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16.01 ग्राम हेरोइन चिट्टा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रुपये है, तथा एक मोबाइल फोन जब्त किया। इसी दौरान आरोपी जोधा सिंह भी मौके पर पहुंचा, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अवैध मादक पदार्थ रखने और बिक्री में संलिप्तता स्वीकार की। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 261/25 धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *