नई दिल्ली। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार तड़के नेशनल हाईवे-48 पर एक स्लीपर बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसमें कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई।
बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी तथा 300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय कर रही थी। हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ, जब अधिकांश यात्री सो रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने डिवाइडर पार कर बस से टक्कर मार दी, जिससे बस में तुरंत आग लग गई। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी।
हादसे के बाद बस से 9 यात्री किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। पुलिस एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।