गोपनाथ विद्या मंदिर के बच्चों ने शहीद जवानों को दी दीप श्रद्धांजलि…

सरायपाली- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल स्कूल जोगनीपाली(सरायपाली)के छात्र-छात्राओं ने दीप श्रध्दांजलि दी।इस अवसर विद्यालय प्रांगण में शोक सभा आयोजित की गई तथा शहीद हुए आठ जवानों सहित नागरिक ड्रायवर के लिए नौ दीपक जलाकर उनकी आत्मा की शांती के लिए भावपूर्ण दीपांजलि श्रध्दांजलि अर्पित की गई।

तत्पश्चात दो मिनट का मौन धारण कर शांति पाठ किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के संचालक जन्मजय नायक ने घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए देश तथा राज्य में जवानों की भूमिका पर प्रकाश डाला।प्राचार्या जज्ञसेनी मिश्रा ने दृष्टांत के माध्यम से जवानों के योगदान को रेखांकित किया।इस अवसर पर विद्यालय के उपसंचालक दुर्गा चरण नायक,शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Related News