CG KHABAR-शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों ने मोहा मन

पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक रेणुका सिंह सहित अतिथियों ने दी शुभकामनाएं

कोरिया

जिले के सोनहत में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सुंदरपुर में हर्षोल्लास के साथ किया गया। रिमझिम बरसते बादलों के बीच कार्यक्रम स्थल पर बच्चों की नयनाभिराम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। स्वागत गीत, नृत्य और प्रेरक प्रस्तुतियों से मंच सजीव हो उठा।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चे प्रतिभा में किसी से कम नहीं हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देने की आवश्यकता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपने समाज और जिले का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि हर बच्चे को स्कूल भेजें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, जनपद अध्यक्ष आशा देवी सोनपाकर, जनपद उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल, एसडीएम राकेश साहू, डीईओ जितेन्द्र गुप्ता, जनपद सीईओ विमला अमरसाय समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, जनपद सदस्य, सरपंचगण, शिक्षकगण, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुंदरपुर, मधौरा, बेलिया, लटमा, घूघरा, दामूंज, मेंड्रा, बसेर, रावत सरई समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने शुभकामनाएँ देते हुए उनके उत्साह की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *