Kids Express School: किड्स एक्सप्रेस स्कूल का वार्षिक समारोह में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

किड्स एक्सप्रेस स्कूल का वार्षिक समारोह में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

बलौदा बाजार। बलौदा बाजार के किड्स एक्स्प्रेस स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते पालकों का मन मोस लिया। विगत 18 वर्षों से शहर के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और देखभाल प्रदान करने वाले किड्स एक्सप्रेस स्कूल मे वार्षिक समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, संगीत, और नाटक शामिल था । स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती रोशनी शालीन शुक्ला ने इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया और स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।


स्कूल प्रशासन ने इस अवसर पर सरकारी अधिकारियों, कलेक्टर सर, और जिला ऑडिटोरियम के कार्यकरिणी समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।

इस वार्षिक समारोह ने एक बार फिर स्कूल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया कि वह बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा और देखभाल प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Related News

Related News