बालोद ज़िले के कुसुमटोला माध्यमिक स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर छात्रों और पालकों ने अनोखा विरोध दर्ज किया। शुक्रवार को स्कूल में ताला जड़कर बच्चों ने पालकों के साथ मिलकर जोरदार प्रदर्शन किया। बारिश में भीगते हुए भी बच्चे स्कूल के गेट के सामने डटे रहे और नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द शिक्षक की नियुक्ति की मांग की।
स्कूल में कुल 51 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। पहले तीन शिक्षक पदस्थ थे, लेकिन हाल ही में एक प्रधानपाठक की पदोन्नति हो गई, जिसके चलते अब सिर्फ दो शिक्षक कार्यरत हैं। इससे पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है। नाराज पालकों और बच्चों ने इस मुद्दे को लेकर स्कूल गेट के बाहर धरना शुरू किया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आने की मांग की।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके साथ ही तहसीलदार ने भी स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें समझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद बच्चों और पालकों ने स्कूल का गेट खोल दिया, लेकिन वे स्कूल के अंदर नहीं गए। वे स्कूल के बाहर ही बैठकर प्रदर्शन जारी रखे।
प्रदर्शनकारी पालकों का कहना है कि जब तक शिक्षक की नियुक्ति नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। बच्चों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस आंदोलन ने शिक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।